कावड़ यात्रा 2024:
सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है. इसी महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत होती है। कावड़ यात्रा 2024 के चलते मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 27 जुलाई से सभी तरह के वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस पर सिर्फ डाक कावड़यों को ही जाने की अनुमति रहेगी।
हालांकि एक्सप्रेसवे पर 22 से ही भारी वाहनों को जाने से भी रोका जाएगा इसके लिए सभी प्रवेश और निकास स्थान पर पुलिस तैनात रहेगी। ये व्यवस्था जलाभिषेक के दिन तक बनी रहेगी। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली मेरठ रोड पर KAVAD YATRA के दौरान काफी दबाव रहता है, और अंतिम दौर में डाक कावड़ आने से यह दबाव और भी अधिक बढ़ जाता है, ऐसे में इस मार्ग पर दबाव कम करने के लिए एक्सप्रेसवे से डाक कावड़ियों को निकाला जाएगा ताकि शहरी क्षेत्र में वाहनों पर कम दबाव रहे।
KAWAD YATRA 2024 UPDATE:
उन्होंने ये भी बताया कि इस बार इस मार्ग को रूट डायवर्जन प्लान में भी शामिल किया जाएगा ताकि लोगों को इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी एक्सप्रेसवे के एक मार्ग से लगभग 35 फीसदी तक डाक कावड़ गुजारी थी जिसका लाभ भी हुआ था। इस कारण मेरठ रोड पर कुछ दबाव कम हुआ था इसी को देखते हुए इस बार एक्सप्रेसवे से ही सभी डाक कावड़ को निकालने की व्यवस्था की जाएगी इससे मेरठ रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल पायेगा। ये ट्रैफिक व्यवस्था जलाभिषेक के दिन तक रहेगी
ये भी ज़रूर पढ़ें :
इंजीनियरों को इस टीम की सूची मिली, जो बिजली बिल कम होने पर घर पहुंच सकती है: क्या-क्या जांच होगी