भाग्य लक्ष्मी को जगाने के लिए जानें झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम, किस दिशा में झाड़ू को रखना चाहिए

धन प्राप्ति के लिए किस दिशा में झाड़ू को रखना चाहिए, भाग्यलक्ष्मी को जगाने के लिए जानें झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम jhadu kaun si disha mein rakhe: देवी लक्ष्मी और झाड़ू को जोड़कर देखा जाता है। मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का सम्मान होता है, वहां माता लक्ष्मी निवास करती हैं और उस घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती है। वास्तु के नियम के अनुसार झाड़ू को पश्चिम दिशा और दक्षिण पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए। इससे भाग्य लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है। आइए, जानते हैं झाड़ू से जुड़े वास्तु के नियम।

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर व्यक्ति कई तरह से उपाय करता है क्योंकि जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है उसे घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती। वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने में घर की झाड़ू का भी बहुत महत्व है। आप अगर धन प्राप्ति करना चाहते हैं, तो वास्तु से जुड़े झाड़ू के नियमों का पालन भी जरूर करना चाहिए। आइए, जानते हैं लक्ष्मी जी का झाड़ू से सम्बध और झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम।

धन प्राप्ति के लिए घर की किस दिशा में रखें झाड़ू, जानें भाग्य लक्ष्मी को जगाने के लिए झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम

झाड़ू को कभी न मारें पैर

भाग्य लक्ष्मी को जगाने के लिए जानें झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम

जिस तरह किताब को पैर मारना माता सरस्वती का अपमान माना जाता है इसी तरह झाड़ू का निरादर करना या उसको पैर लगाना माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है । जिस प्रकार किताब को पैर मारने से विद्या या मां सरस्वती का अपमान होता है वैसे ही झाड़ू के अनादर करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है, क्योंकि झाड़ू को माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है ।
अगर गलती से झाड़ू पर पर लग जाए तो उसे अनदेखा न करें झाड़ू को हाथ लगाकर अपने हाथ को माथे पर लगे और माता लक्ष्मी से माफी मांगनी चाहिए ।

लक्ष्मी जी और झाड़ू का सम्बध क्या है?

झाड़ू सिर्फ सफाई का प्रतीक नहीं है, बल्कि मां लक्ष्मी का ही रूप मानी जाती है। यह मान्यता है कि झाड़ू का अनादर मां लक्ष्मी का अनादर करने जैसा है क्योंकि जहां सफाई होती है, वहीं धन और समृद्धि का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह, जो धन और संपत्ति से जुड़ा है, झाड़ू का सम्बध उससे भी माना जाता है।

झाड़ू को हमेशा घर में छुपाकर रखना चाहिए। माना जाता है कि जिस घर में झाड़ू हमेशा घर के सामने पड़ी रहती है, वहां लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता है। घर में झाडू को छुपा कर रखना चाहिए, ऐसी जगह जहां बाहर से आने वाले लोगों की नजर न पड़े।

झाड़ू खड़ी करके न रखें

Do not keep the broom vertically

झाडू को खड़ा करके भी नहीं रखना चाहिए। जैसे लक्ष्मी जी का मान किया जाता है, ठीक वैसे ही झाडू को भी उनका ही रूप मानकर मान देना चाहिए। जो लोग झाडू का अपमान करत हैं, उनके घर में लक्ष्मी जी अधिक नहीं ठहरती हैं। झाड़ू को हमेशा घर में लिटाकर ही रखना चाहिए।

झाड़ू को इस दिशा में रखें

Keep the broom in the south-west direction of the house only.

आप अगर मां धन लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं, तो झाड़ू को घर की दक्षिण- पश्चिम दिशा में ही रखें । घर की पश्चिम दिशा को भाग्यलक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है इसलिए आपको दक्षिण- पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में ही झाड़ू रखनी चाहिए । इससे लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बनी रहती है ।


ये भी पढ़ें


Broom

Gala No Dust Floor Broom XL

ये भी पढ़ें

rehab, rehabilitaion

Rehabilitation (Rehab): A New Beginning

Rehabilitation ( Rehab ) is a process that helps individuals restore their physical, mental, social, or professional abilities. It is essential for those who …
Read more
Blood Donation, blood, donation, donating

The Lifesaving Act of Blood Donation: Everything You Need to Know

Blood donation is one of the most generous and selfless acts that anyone can do. It’s a simple process that has the power to …
Read more
Blood Donation, blood, donation, donating

Blood Donation: How One Act Can Make a Difference

Blood donation is a simple yet profoundly impactful act that can save lives and improve the health of individuals and communities alike. Every year, …
Read more
Sharing Is Caring:

1 thought on “भाग्य लक्ष्मी को जगाने के लिए जानें झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम, किस दिशा में झाड़ू को रखना चाहिए”

  1. ये एक अच्छी जानकारी है कृपया वास्तु पर और भी लेख लिखें

    Reply

Leave a Comment