Air Cooler Humidity Control: बारिश में कूलर की उमस और चिपचिपाहट कर देती हैं परेशान? ये आसान तरीके अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पाएं.

Air Cooler Humidity Control

Air Cooler Moisture Problem Tips: बारिश से मौसम सुहावना तो होता हैं लेकिन इसके साथ ही घर में उमस पैदा हो जाती हैं। जिससे मौसम का मज़ा किरकिरा हो जाता हैं। ऐसे मौसम में कूलर भी उमस वाली हवा देता हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस मौसम में उमस की चिपचिपाहट से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी खर्चा करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। चलिए, जानते हैं ये उपाय

वेंटीलेशन का होना है जरूरी

उमस को रोकने के लिए सबसे जरूरी वेंटिलेशन का होना जो घर के कमरों में हवा की बेहतर आवाजाही के लिए होता है। इसके लिए आपको अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखने चाहिए ताकि ताजी हवा कमरे में आएं।

दूसरी चीज ये कि आप पंखे को चलाएं क्योंकि पंखा घुमावदार हवा देता हैं। जिससे वह पूरी नमी को खींचकर बाहर फेंकने में मदद करता हैं।

उमस आपको परेशान ना करे इसके लिए आपको एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करना चाहिए। बारिश में आप जब भी कूलर चलाएं तो एग्जॉस्ट फैन भी जरूर चलाएं। इससे ये गर्म और नम हवा को कमरे से बाहर फेंकने में मदद करता है।

इसका इस्तेमाल आप किचन में भी कर सकते हैं। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्जास्ट फैन को जब भी लगे दीवार की साइड ऊपर लगाए। क्योंकि ज्यादातर गर्म हवा और नमी ऊपर की तरफ रहती है।

Cooler की टंकी

कूलर के पानी की टंकी को नियमित रूप से साफ कर बदलते रहना जरूरी है। क्योंकि गंदी टंकी में बैक्टीरिया हो सकते हैं। कूलर के पैड को भी नियमित रूप से बदलना चाहिए। ताकि वह ताजी हवा को आने से न रोकें। और इससे ठंडी हवा मिलती रहे। इसलिए कूलर की साफ-सफाई बेहद जरूरी है।

इन आसान उपायों को करके आप आराम से चिपचिपी गर्मी और उमस से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *