भारत का देसी ब्रांड Ubon लाया है 10 घंटे तक चलने वाला ब्लुटूथ स्पीकर Sultan, सिर्फ ₹699 में मिलेगी दमदार आवाज़

ubon sultan sp-47

अगर आप कम दाम में दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं तो UBON का नया ब्लुटूथ स्पीकर आपके लिए बैस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारतीय एसेसरीज ब्रांड यू बॉन ने अपने नए पोर्टेबल स्पीकर सुल्तान को लांच कर दिया है।

यह एक वॉयरलैस पोर्टेबल स्पीकर है और आप इसे एक बैग की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह एक मजबूत बैल्ट के साथ आता है और इसमें 10 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। इतनी सारी खूबियां होने के बावजूद इसकी कीमत 3 हज़ार से भी कम है चलिए डिटेल में बताते हैं इसके बारे में सब कुछ…

यू बॉन सुल्तान SP-47 स्पीकर 360 डिग्री साउंड एक्सपीरियंस के साथ आता है और यह इंडोर पार्टियों और आउटडोर पिकनिक दोनों के लिए परफेक्ट है। यूजर स्पीकर को आसानी से अपने साथ रख सकते हैं और चलते-फिरते भी संगीत का आनंद ले सकते हैं।

यू बॉन सुल्तान SP-47 की कीमत और उपलब्धता

यू बॉन सुल्तान SP-47 वॉयरलैस Bluetooth स्पीकर को सिंगल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और कंपनी ने इसकी कीमत मात्र ₹699 रखी है। इसे देश भर के ऑफलाइन स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

Ubon SP-47 सुल्तान की खासियत

यू बॉन सुल्तान SP-47 स्पीकर में मेटल नेट फिनिश और RGB लाइट्स लगी है जो आपके म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती है मेड इन इंडिया स्पीकर में वॉल्यूम कंट्रोल प्ले पोज़ और मोड सेलेक्ट करने के लिए मल्टी फंक्शन बटन दिए गए हैं। स्पीकर में 10 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है और इसे आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए इसमें एक बहुत ही मजबूत बेल्ट लगी है।

कॉलिंग के लिए इसमें माइक्रोफोन भी है

स्पीकर में एक इनबिल्ट रिचार्जेबल बैटरी है जो नॉर्मल वॉल्यूम में 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इतना ही नहीं क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें एक माइक्रोफोन भी लगा हुआ है।

ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन

Ubon SP-47

कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं और इसे आईफोन एंड्रॉयड डिवाइस और लैपटॉप के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसमें यूएसबी पोर्ट माइक्रो TF/SD कार्ड और AUX शामिल है। स्पीकर में एक FM मोड भी है स्पीकर म्यूजिक प्लेबैक के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन v5.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। इसमें 10 मीटर की रेंज मिलती है।