भारत में आया Tecno का सस्ता फोल्डेबल फोन, पहले सेल है कल; मिलेगा पूरे ₹11,111 सस्ता

tecno fold

Tecno ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है। अमेजॉन इंडिया पर 12 अप्रैल से अर्ली बर्ड सेल शुरू होने वाली है। देखें कीमत और ऑफर

टेक्नो ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का यह फोल्डेबल फोन भारतीय बाज़ार में पहले से मौजूद सैमसंग के फोल्डेबल फोन को टक्कर देगा। टेक्नो के फोल्डेबल ने पहली बार इस साल फरवरी में 2023 में डेब्यू किया था। कंपनी ने यह भी कहा कि वह सरकार की मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के अनुरूप भारत में फोल्डेबल फोन का निर्माण करेगा। कंपनी ने कहा कि भारत में फोन को सीमित समय के लिए स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर बेचा जाएगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन।

11,111 रुपये के साथ 5000 का अतिरिक्त डिस्काउंट

भारत में टेक्नो फैंटम वि फोल्ड स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 88,888 रूपय। अमेज़न इंडिया पर 12 अप्रैल से अर्ली बर्ड सेल शुरू होने वाली है, इस दौरान स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 77,777 रूपये के सपेशल डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा हडग बैंक कार्ड पर 5000 रूपये की छूट भी मिलने वाली है।

फ्री मिलेगा 5000 रूपये का ट्राली बैग

टेक्नो फोन के साथ लोगों को दो साल की वारंटी, 5000 रूपये का एक मुफ्त ट्राली बैग , 6 महीने के अन्दर एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेग। ग्राहको को स्टैंड के साथ फ्री फाइबर प्रोटेक्टिव केस भी मिलता है।

बता दें कि भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 5G कि शुरुआती कीमत 1,54,999 है, यह कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए है।

यह Tecno का पहला फोल्डेबल फ़ोन है लेकिन इसका डिज़ाइन गैलेक्सी जैड फोल्ड 4 के समान है लेकिन यह सैमसंग के फोल्ड 4 से काफी सस्ता है। कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि Tecno Phantom V Fold, फ्लिप-फोल्ड सेगमेंट में मौजूद Samsung Galaxy Z Flip 4 (शुरुआती कीमत ₹89,999 रुपए) और Oppo Find N2 Flip (शुरुआती कीमत ₹89,999 रुपए) को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड स्मार्टफोन में ड्यूल 10Hz-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.42 इंच फूल HD+ अमोलेड आऊटर डिस्प्ले दिया गया है। फोल्डेबल फोन 7.65 इंच के 2K अमोलेड डिस्प्ले के साथ खुलता है। आपको डिवाइस के मेन डिस्प्ले के साथ ड्यूल हाई ब्राइटनेस और ड्यूल हाई कलर एक्यूरेसी भी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लैंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए आपको 2 कैमरे मिलते हैं, एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बाहरी डिस्प्ले पर स्थित है और 16 मेगापिक्सल का कैमरा डिवाइस के मेन डिस्प्ले पर है।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड को मीडियाटेक डाईमेन्सिटी 9000+ 5G चिपसेट से लैस किया गया है। यह 12GB रैम और 256GB और 512GB के 2 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एक कस्टम HiOS पर चलता है। OS को फोल्डेबल डिवाइस के लिए ही कस्टमाइज किया गया है।




3 thoughts on “भारत में आया Tecno का सस्ता फोल्डेबल फोन, पहले सेल है कल; मिलेगा पूरे ₹11,111 सस्ता”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *