Haryana BPL Ration Card: जानिये हरियाणा में किस दिन से बनेंगे नए BPL कार्ड 2023, ये दस्तावेज हैं जरूरी

Haryana BPL Ration Card
Haryana  New BPL Ration Card 2023
Haryana BPL Ration Card

Haryana BPL Ration Card: हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड वैसे तो काफी समय से बन ही रहे थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में गरीबों के लिए हरियाणा सरकारी फिर से Bpl Ration Card बनाने शुरू करने जा रही है।

जिसके संबंध में CMO HARYANA द्वारा 7 दिसंबर को ट्वीट कर जानकारी दी गई थी। कि 1 जनवरी 2023 से बीपीएल राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी अगर कोई गलतियां हैं तो उन्हे ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिसके लिए PPP PORTAL पर CAMP LOGIN का ऑप्शन दे दिया है। इन कैंप में इनकम वेरिफिकेशन को छोड़ कर बाकी सभी गलतियों को सही व अपडेट किया जाएगा।


Also Read – साल भर बिजली Free करने का ये तरीका हो रहा जमकर Viral, लाखों ग्राहक अपना रहे हैं ये तरीका

Infrared Light Bulb: सर्दियों में ये बल्ब अपनी रोशनी से करता है कमरा गर्म, जानिए कीमत

Realme 10 Pro 5G ने Oppo और Vivo की इसने करदी छुट्टी,108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ मिल रहे हैं ये धांसू फीचर्स !


Haryana Bpl Ration Card : महत्वपूर्ण तिथियां:

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की डेट 1 January 2023 से शुरू होगी।

बीपीएल राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन की कोई लास्ट डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है।

Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स क्या होंगी:

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले तो उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line)

बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या देखा जायेगा।

  • कच्चा मकान है या पक्का मकान?
  • बाइक कार कोई वाहन है या नही?
  • गैस कनेक्शन कितने है या फिर नही?
  • परिवार की सालाना आय ,
  • सरकारी नौकरी आदि की जानकारी के अनुसार ही बीपीएल राशन कार्ड दिया जाएगा।

इसके लिए आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी:

  • परिवार की फोटो
  • परिवार पहचान पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस सर्टफिकेट
  • बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।
  • पुराना राशन कार्ड (अगर है आपके पास है तो)

Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।

बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा।

बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।

जिस पर जाने के बाद आप BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।

सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें

मेन्यू बार में बीपीएल ट्रैक एपीकेशन स्टेटस पर जाएं।

परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और देखें की आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।

Nya Ration Card Download:

राशन कार्ड को कैसे सर्च करें?

हरियाणा सरकार ने नई ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से सभी योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।

अपना राशन कार्ड सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *