Geyser फट सकता है बम की तरह! कहीं आप भी तो अनजाने में यह काम नहीं कर रहे; तुरंत जानें Alert रहें

Geyser फट सकता है

सर्दियों के मोसम में हर चीज में गर्म पानी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. चाहे वो नहाना हो, कपड़े धोना हो या फिर बर्तन धोना। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने घर के लिए कैसा Geyser ya वाटर हीटर खरीदना चाहिए और कैसे गीजर से सुरक्षित रहना चाहिए।

भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली सहित कई राज्यों में कड़क सर्दी पड़ रही है। ये सर्दी अभी कुछ हफ्ते और चलने वाली है। सर्दियों में वॉटर हीटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। हर चीज में गर्म पानी का इस्तेमाल होता है। चाहे वो नहाना हो, कपड़े धोना हो या फिर बर्तन धोना हो। तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने घर के लिए कैसे वॉटर हीटर को खरीदना चाहिए और कैसे गीजर से सुरक्षित रहना चाहिए। इन उपायों को हमारे साथ हैवल्स इंडिया के ज्वाइंट प्रेसिडेंट अवनीत सिंह गंभीर ने शेयर किया है.

जानिए कैसे रहें सेफ


ज़रूर पढ़े

वॉटर हीटर को इस्तेमाल करते वक्त तो हम काफी चौकन्ने रहते हैं। लेकिन उसे खरीदते समय हम कई चीजों पर हम ध्यान नहीं देते। जो गुजर आप खरीद रहे हैं उस गीजर में कुछ खास सिक्योरिटी फीचर होने चाहिए। जो आपको सेफ रखेंगे, जैसे लीकेज होने पर बिजली की आपूर्ति ऑटोमेटेकली बंद हो जाना, प्लग में पानी जाने के बाद भी बिजली झटका ना लगे, साथ ही जब आप गीजर खरीदें तो ध्यान रखें कि वो अच्छे मटेरियल से बना हो। खरीदते समय देखें कि वॉटर हीटर शॉक प्रूफ है या नहीं, और उसमे प्रेशर कंट्रोल फीचर भी होना चाहिए। ये अतिरिक्त दबाव को संभालते हैं और टैंक फटने जैसी समस्याओं से बचाओ करते है,

आपके घर के बाथरूम में कौन सा Geyser होना चाहिए

अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में छोटे साइज वाला Geyser ले आते हैं। लेकिन वो ज्यादा गर्म पानी नहीं दे पाता है। ऐसे में वॉटर हीटर खरीदते समय ध्यान रखें कि किस काम के लिए आप वॉटर हीटर खरीदना चाहते हैं। अगर आप रसोई घर के लिए गीजर लेना चाहते हैं तो 1 लीटर, 3 लीटर और 6 लीटर वाले गीजर बेस्ट रहेगें। और अगर बाथरूम के लिए खरीदना चाहते हैं तो 10 लीटर – 35 लीटर वाले गीजर अच्छे माने जाते हैं.

Geyser की रेटिंग जरूर देखें

अगर आप नया वॉटर हीटर खरीदने जा रहे हैं तो स्टार रेटिंग जरूर देखें। यह आपको बिजली बचाने में मदद करता है। 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर 25 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर देते हैं। Havells Magnatron भारत का पहला ऐसा वॉटर हीटर है जिसमें ’नो हीटिंग ऐलीमेंट इंडक्शन हीट ट्रांस्फर टेक्नोलॉजी’ है, इससे नहाने लायक पानी मिल जाता है और ये पानी को घंटों तक गर्म रखता है। ये 10 से 15 मिनट में पानी को गर्म कर देता है.

आफ्टर सेल्स सर्विस

कई बार लोग गीजर को खरीद लेते हैं। लेकिन यह पता करना भूल जाते हैं कि कंपनी सर्विस करेगी या नहीं। साथ ही कंपनी कितने साल की वारंटी दे रही है। ऐसे में सिर्फ ऐसे ब्रांड्स को ही चुनें जो वॉटर हीटर पर लंबी अवधि की वारंटी देता हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *